कुचामन सिटी. लायंस क्लब की बैठक लायन मनोज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए क्लब के नए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।

बैठक में प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री तथा क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।


नव निर्वाचित पदाधिकारियों में लायन बाबूलाल मानधनिया को अध्यक्ष, लायन डा. निकित मदान को सचिव तथा लायन मनीष बंसल को कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनाव के पश्चात प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, प्रांतीय सचिव लायन सुभाष रावका, वर्तमान अध्यक्ष लायन मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन संजय रावका एवं सचिव कृष्ण कुमार ने माल्यार्पण कर नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर लायन नरेंद्र शर्मा, लायन अशोक काला, लायन हेमराज पारीक, लायन मनमोहन अग्रवाल, लायन के जी मोदी, लायन मनोहर पारीक, लायन महेश रामचन्द्रका, लायन शुभम अग्रवाल, लायन रोहित अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में क्लब के आगामी सेवा कार्यों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
कुचामन सिटी में लोगों की शिकायत पर निजी अस्पताल चला रहे सरकारी डॉक्टरों को नोटिस
मकराना न्यूज: सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी
डीडवाना-कुचामन जिले में खुलेंगी नई राशन की दुकानें; आवेदन करें