कुचामन न्यूज: पंचायत समिति कुचामन सिटी में वर्षों से कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक प्रार्थना पत्र विकास अधिकारी को सौंपा है।

पत्र के माध्यम से ऑपरेटरों ने प्लेसमेंट एजेंसी की व्यवस्था को समाप्त कर उन्हें संविदा (अर्द्धसरकारी) सूचना सहायक या कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियोजित किए जाने की मांग की है।


प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि वे पिछले लगभग 10 वर्षों से बेहद न्यूनतम वेतन 7000 से 9000 रुपए प्रति माह पर सेवाएं दे रहे हैं, जिससे परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है।
इसके बावजूद वे खाद्य सुरक्षा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राजस्थान सम्पर्क, पेंशन, स्वामित्व योजना सहित कार्यालय की अन्य शाखाओं जैसे संस्थापन, पंचायत, जांच आदि के सभी कंप्यूटर संबंधित कार्यों का कुशल संचालन कर रहे हैं।
ऑपरेटरों का कहना है कि प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत होने के कारण उन्हें किसी भी समय सेवा समाप्त होने का डर बना रहता है, जिससे मानसिक और आर्थिक असुरक्षा लगातार बनी रहती है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि प्लेसमेंट की यह अस्थायी व्यवस्था खत्म कर उन्हें संविदा आधारित या अर्द्धसरकारी रूप में स्थायीत्व प्रदान किया जाए, ताकि वे अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकें।
कुचामन सिटी सहित जिले में 18 मई तक हीट वेव-आंधी अलर्ट
कुचामन सिटी SDM के निर्देश पर आग उगलती सड़क की जांच करने पहुंचे आयुक्त
परबतसर न्यूज: शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज