कुचामन सिटी के गुलजारपुरा स्थित मजदूर किसान भवन में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के गठन की शुरुआत की गई।


कार्यक्रम में संगठन के प्रांतीय सचिव कामरेड सुभाष जाखड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।


अपने संबोधन में सुभाष जाखड़ ने कहा कि कुचामन सिटी एक एजुकेशन हब बन चुका है, जहाँ हजारों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। लेकिन इन विद्यार्थियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे कि आवास, परिवहन, फीस वृद्धि, पुस्तकें और लाइब्रेरी की कमी। इन समस्याओं के समाधान और छात्र हितों की रक्षा के लिए एक मजबूत छात्र संगठन का गठन आवश्यक था।
उन्होंने आगे कहा कि SFI छात्रों की आवाज को बुलंद करने और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाला संगठन है, और कुचामन सिटी में इसकी स्थापना एक सकारात्मक कदम है।

इस अवसर पर माकपा के जिला सचिव मोतीलाल शर्मा, कानाराम बिजारणिया, हरदेवाराम अणदा, खींवकरण डबरिया, छीतरमल फौजी, महावीर चौधरी व भगवान कड़वा सहित कई कार्यकर्ता और छात्र मौजूद रहे।
कुचामन सिटी SDM के निर्देश पर आग उगलती सड़क की जांच करने पहुंचे आयुक्त
कुचामन सिटी: CBSE 10वीं में शिवराज ने 94% के साथ ग्लोबल इंटरनेशनल एकेडमी में किया टॉप
कुचामन न्यूज: नाबालिग बच्ची का अपहरण कर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार