कुचामन न्यूज: राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) के अंतर्गत चल रहे सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत आज कश्मीरी गेट क्षेत्र में एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अधीक्षण अभियंता नेमीचंद पंवार के निर्देशन, अधिशाषी अभियंता राजकुमार मीणा के मार्गदर्शन तथा सहायक अभियंता अनिल सैनी के सहयोग से किया गया।


इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों को परियोजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं तथा नई जलप्रदाय योजना और सीवरेज सिस्टम से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया।
सामाजिक विकास विशेषज्ञ देवेन्द्र सिंह ने बताया कि कुचामन सिटी में परियोजना कार्य प्रगति पर है और नई पाइपलाइन के माध्यम से घरों में पूर्ण प्रेशर के साथ, मीटरयुक्त एवं पर्याप्त मात्रा में जल आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें और पानी की एक-एक बूंद की बचत करें, क्योंकि “आज की बचत, कल का भविष्य है”।
देवेन्द्र सिंह ने सीवरेज योजना के फायदों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे गंदगी की समस्या खत्म होगी, नालियां सूखी रहेंगी जिससे मच्छर-मक्खी की संख्या घटेगी और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि घरों के टॉयलेट, रसोई और बाथरूम को सीवरेज लाइन से जोड़ा जाएगा जिससे संपूर्ण शहर स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण अनुकूल बनेगा।
एल एंड टी के प्रतिनिधि किशन सिंह ने स्वच्छता पर जोर देते हुए आमजन से अपील की कि घरों से निकलने वाले कचरे को इधर-उधर ना फेंकें, बल्कि नगर परिषद के कचरा संग्रहण वाहनों में ही डालें। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं से शहर को स्वच्छ रखने में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जैतून, बानो, रुकसाना, रहमत, जन्नत, नजमा, फरीदा आदि ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
सुझाव व शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 18001219400 तथा 8696000263 भी साझा किए गए, ताकि आमजन सीधे अपनी बात रख सकें।
सांसद बेनीवाल से डीडवाना-कुचामन में वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के ठहराव की मांग
कुचामन सिटी: जेल से फिर गैंगस्टर आदित्य जैन की गिरफ्तारी, फल व्यापारी को दी धमकी
कुचामन सिटी में मदर्स डे पर “Mountain Queens” को ट्रेकर्स ग्रुप ने किया सम्मानित