कुचामन सिटी. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में 9 मई को महाराणा प्रताप टीम ग्रुप द्वारा एक भव्य केसरिया पद रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सायं 6:15 बजे जैन समाज द्वारा जैन स्कूल, कुचामन सिटी के सहयोग से पलटन गेट पर जल व्यवस्था की गई एवं पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया।


इस आयोजन में सोभागमल गगवाल, देवेन्द्र पहाड़िया, अशोक झाझरी, पवन कुमार गोधा, अजित पहाड़िया, तेजकुमार बड़जात्या, सुरेश कुमार गगवाल, अशोक अजमेरा, पारस झाझरी, अजय जैन सहित महावीर इंटरनेशनल के वीर रामावतार गोयल, सुनील शेखराजका, मनोज गोड, सतीदान सिंह, हरीश अग्रवाल और चेतन प्रकाश का विशेष सहयोग रहा।
सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति सुभाष पहाड़िया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य महाराणा प्रताप की वीरता और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा को जन-जन तक पहुंचाना रहा।
कुचामन न्यूज: नाबालिग बच्ची का अपहरण कर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कुचामन सिटी में आपातकाल मदद के लिए 24 घंटे सक्रिय नियंत्रण केंद्र शुरू
नावां न्यूज: बॉलीवुड के बड़े ब्रांड एम्बेसडर के सहारे बेच रहे घटिया नमक