Tuesday, April 29, 2025
Homeक्राइम न्यूजनावां न्यूज: जलदाय विभाग की टीम से मारपीट मामले में दो आरोपी...

नावां न्यूज: जलदाय विभाग की टीम से मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

नावां न्यूज: जलदाय विभाग की ओर से नावां शहर में अवैध जल कनेक्शन हटाने की कार्रवाई के दौरान सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और विभागीय टीम से गाली-गलौच व धक्का-मुक्की करने के मामले में डीडवाना-कुचामन पुलिस ने त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -image description

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.), जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन  नेमीचंद खारिया (आर.पी.एस.) के निर्देशन में कुचामन सिटी के वृत्ताधिकारी अरविन्द विश्नोई (आर.पी.एस.) द्वारा की गई।

- विज्ञापन -image description
image description

दरअसल, दिनांक 25 मार्च 2025 को जलदाय विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, उपखण्ड नांवाशहर के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार अपनी टीम व ठेकेदार के साथ नांवाशहर में स्थित जगदम्बा होटल पर अवैध जल कनेक्शन हटाने की कार्रवाई हेतु पहुंचे थे। कार्रवाई के दौरान होटल संचालक महेन्द्र सिंह व रणजीत सिंह ने अन्य लोगों के साथ मिलकर टीम के सदस्यों के साथ गाली-गलौच व धक्का-मुक्की की। इस दौरान ठेकेदार सुनील कुमार वर्मा को जातिसूचक गालियां भी दी गईं।

सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं जातिसूचक टिप्पणी करने की इस गंभीर घटना पर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता द्वारा थाना नांवा पर रिपोर्ट दी गई। जिस पर मुकदमा संख्या 72/2025 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

- Advertisement - Physics Wallah

वृत्ताधिकारी अरविन्द विश्नोई के नेतृत्व में टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महेन्द्र सिंह (28) पुत्र बजरंग सिंह राजपूत निवासी वार्ड संख्या 5 तथा रणजीत सिंह (22) पुत्र बजरंग सिंह राजपूत निवासी वार्ड संख्या 5 को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक रघुराज सिंह (कुचामन), हैड कांस्टेबल शिवभगवान तथा कांस्टेबल रूपाराम, राजेश और महेन्द्र का विशेष योगदान रहा।

नावां की नमक रिफाइनरियों में नाबालिग बच्चे बने हुए है कामगार मजदूर

कुचामन सिटी में दो गुटों में झड़प, सड़क पर बिखरा खून

कुचामन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए निशुल्क लगेज ट्रॉली सुविधा शुरू

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!