
डीडवाना न्यूज: शहर के खूनखूना थाना क्षेत्र के तोषीणा गांव में अज्ञात लुटेरों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया।

चोरों ने एटीएम से लगभग 19 लाख 84 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।



दरअसल, बीती रात तोषीणा गांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने सबसे पहले एटीएम कक्ष के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों पर रंग पोत दिया ताकि उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड न हो सकें।
इसके बाद गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काटा गया। एटीएम के शटर को भी बंद कर दिया गया ताकि बाहर से कोई संदिग्ध हरकत नजर न आए। पूरी सावधानी से की गई इस योजना के तहत लुटेरे मशीन को काटकर उसमें रखी लगभग 19 लाख 84 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी सामने आई जब बैंक कर्मचारियों ने एटीएम का शटर बंद देखा और मशीन को क्षतिग्रस्त पाया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

सबूत जुटाने पहुंची एफएसएल टीम
सूचना मिलते ही खूनखूना थाना प्रभारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इसके साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एफएसएल टीम ने मौके से अहम सुराग जुटाए हैं और साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
पुलिस ने एटीएम और आसपास के क्षेत्र में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में चार संदिग्ध युवक घटनास्थल के आसपास घूमते हुए नजर आए हैं। पुलिस ने संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में यह मामला सुनियोजित लूट का प्रतीत हो रहा है और जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
कुचामन न्यूज: खान मोहल्ले में तीन थानों की पुलिस मौजूदगी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे