
कुचामन न्यूज: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति कुचामन द्वारा प्रतापनगर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा ताल्लुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सुन्दर लाल खारोल के निर्देशानुसार विधिक सेवा समिति के अधिकार अशोक कुमार झाला द्वारा की गई।


कार्यक्रम में ग्रामीणों को नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूक किया गया। झाला ने कहा कि वर्तमान समय में युवा वर्ग नशीली दवाओं के दुरुपयोग की चपेट में आ रहा है, जिससे उनका जीवन बर्बाद हो रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नशीली दवाओं की रोकथाम हेतु विभिन्न नीतियाँ बनाई गई हैं, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण इनका सही क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है।
झाला ने अवैध तस्करी के विरुद्ध बने कानूनों की जानकारी देते हुए युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें, क्योंकि यह न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी हानिकारक है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामीणों ने नशा नहीं करने की शपथ ली।
इस अवसर पर 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली वर्ष 2025 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का भी प्रचार-प्रसार किया गया। लोगों को लोक अदालत में मामलों के आपसी सहमति से समाधान की प्रक्रिया, इसके लाभ तथा सुलभ न्याय व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कुचामन सिटी में नाबालिग से मेगा हाईवे के पास होटल में हुआ रेप
कुचामन सिटी में आतंकी हमले का जोरदार विरोध, पाकिस्तानी झंडा फूंका
कुचामन न्यूज: पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस ने विरोध जताया, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग