खांडल विप्र समाज के सौजन्य से आयोजित हुआ शिविर
अरुण जोशी. नावांशहर। शहर के गौरज चोक स्थित परशुराम भवन में रविवार को खांडल विप्र समाज नावां के सौजन्य व जयपुर के जेईई हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में निःशुल्क कान, नाक, गला, हड्डी, स्त्री एवम् जनरल रोग हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे चिकित्सक धर्मेन्द्र चौधरी, जितेंद्र चौधरी, मेल नर्स तन्मय ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के दौरान चिकित्सकों ने मरीजों को उचित परामर्श देकर निः शुल्क दवा वितरित की। इसके साथ ही शिविर में सभी मरीजों की जांच भी निः शुल्क की गई। खांडल विप्र समाज के अध्यक्ष सुरेश चोटिया, उपाध्यक्ष राजकुमार बोहरा, हजारी शर्मा ने चिकित्सकों का स्वागत करने के बाद भगवान परशुराम का पूजन कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के दौरान श्री परशुराम युवा शक्ति के सदस्य अरुण कुमार जोशी, मुकुंद शर्मा, केशव जोशी, हेमंत सुंदरियां, हर्षित जोशी ने रजिस्ट्रेशन सहित अन्य व्यवस्थाएं संभाली। शिविर में दर्जनों लोग लाभान्वित हुए।
निः शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में दर्जनों लोग हुए लाभान्वित
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -