
डीडवाना न्यूज: शहर के पीलवा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को अजमेर ज़िले के करकेड़ी कस्बे से गिरफ्तार कर लिया है।

मामला 16 मार्च का है, जब पीड़िता को बहला-फुसलाकर घर से ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया।


दरअसल, पीड़िता की मां ने 17 मार्च को पीलवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे एक व्यक्ति उनकी नाबालिग बेटी को बहकाकर घर से ले गया। आरोपी ने एकांत स्थान पर ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद नाबालिग जब घर लौटी तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अजमेर में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और फील्ड इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कैलाश (उम्र 35 वर्ष) पुत्र दूलाराम निवासी करकेड़ी, रूपनगढ़ (अजमेर) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और कानूनी प्रक्रिया के तहत जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर जिनेन्द्र जैन व वृताधिकारी मकराना भवानी सिंह के सुपरविजन में की गई।
पीलवा थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम में कॉन्स्टेबल रविन्द्र कुमार, नंदकिशोर, ओमप्रकाश और महिला कॉन्स्टेबल ममता मीणा शामिल थे। टीम ने सूझबूझ और तकनीकी सहायता का प्रयोग करते हुए आरोपी को धरदबोचा।
कुचामन न्यूज: मंत्री विजय सिंह के घर के पास थार की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त जयपुर रैफर
कुचामन न्यूज: पांचवा में BSNL ने दबा रखा भवन, ना किराया दे रहे ना खाली कर रहे
कुचामन न्यूज: प्रशासन नहीं दे पा रहा राजकीय अस्पताल में बिजली, अधिकारी बेखबर