अरुण जोशी. नावांशहर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय बालचर संघ नावां शहर के तत्वाधान में गुलाब बाई धुत बालचर भवन में शनिवार को एक दिवसीय गैर आवासीय बिगिनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चांदमल शर्मा ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालचंद नेटवाल भी मौजूद रहे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शर्मा ने उपस्थित संभागीयो का कार्यालय की ओर से स्वागत कर स्काउट गाइड आंदोलन के विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया। सीबीईओ शर्मा ने कहा कि संस्कार युक्त, आत्म निर्भर, आत्मज्ञान, स्वप्रेरणा व स्वविवेक के साथ विद्यार्थियों को स्काउट गाइड आंदोलन की जानकारी से अवगत कराया। इस दौरान नावा ब्लॉक के राजकीय एवं निजी विद्यालयों से 111 संभागीयो ने एक दिवसीय बिगिनर्स कोर्स प्राप्त किया। स्थानीय बालचर संघ के मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि इस दौरान संभागीयो को स्थानीय सचिव मोहन सिंह सेवदा, श्रीकिशन चौधरी, राजेश तिवारी, मदनलाल रूनिवाल, सुशीला वर्मा व दीपा सैनी ने संभागीयो को स्काउट गाइड आंदोलन की विभिन्न जानकारी से अवगत कराया तथा विद्यालय स्तर पर स्काउट गाइड गतिविधि को सक्रिय रूप में संचालित करने संबंधी विभिन्न जानकारियां उपलब्ध करवाई।
स्काउट गाइड व बालचर संघ के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बच्चो को दी जानकारी
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -