
कुचामन न्यूज: चितावा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को छह माह से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को आयरन की दवा पिलाई गई।

यह अभियान बच्चों में कुपोषण की रोकथाम और उनके बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चलाया गया।


पुलिस थाना के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित इस कार्यक्रम में न सिर्फ बच्चों को बुलाया गया, बल्कि उनके अभिभावकों की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों का वजन और शारीरिक माप लेकर उनकी पोषण स्थिति का आकलन किया गया। साथ ही अभिभावकों को नियमित पोषाहार देने के लिए प्रेरित किया गया ताकि बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सके।
केंद्र पर मौजूद बच्चों को मौके पर ही आयरन की दवा पिलाई गई और आगे के लिए दवाइयां भी दी गईं। इस अवसर पर आंगनबाड़ी आशा शारदा देवी कार्यकर्ता किरण कंवर समेत अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
यह पहल बच्चों के समग्र विकास और कुपोषण मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: भाजपा शहर मंडल ने किया अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम
कुचामन न्यूज: हरिपुरा में शॉर्ट सर्किट से गरीब मजदूर का घर जलकर राख, परिवार बेघर