
कुचामन न्यूज: सत्यनारायण जायलवाल को कुमावत युवाशक्ति कुचामन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राजस्थान कुमावत युवाशक्ति के संरक्षक लादूराम मोरवाल की अनुशंसा पर की गई।

इस अवसर पर कुमावत युवाशक्ति नावाँ के अध्यक्ष प्रभुराम किरोड़ीवाल अपनी टीम के साथ कुचामन पहुँचे और नव-नियुक्त अध्यक्ष जायलवाल का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया।


कार्यक्रम में कुमावत विकास समिति के अध्यक्ष राजकुमार फौजी ने समाज में फैली कुरीतियों के उन्मूलन एवं सामाजिक उत्थान के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। संयोजक एडवोकेट राजेश सिहोटा ने संगठन के विस्तार पर दिशा-निर्देश देते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ आम समाज बंधुओं तक पहुँचाने के तरीकों पर चर्चा की।
इस दौरान प्रभुदयाल पिपलोदा, नवरतन मोरवाल, मोहन नागा, एडवोकेट भीकमचंद घोड़ेला, गणेश मोरवाल, मुकेश खारिया, कैलाश कुमावत सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार
कुचामन के होटल संचालक को डोडा पोस्त तस्करी मामले में 10 साल की सजा