
कुचामन न्यूज: भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में कुचामन में भव्य शोभायात्रा एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

यह कार्यक्रम 14 अप्रैल 2025, सोमवार को अम्बेडकर विकास समिति कुचामन नावां तथा क्षेत्र के अन्य अम्बेडकरवादी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।


समिति अध्यक्ष हेमराज चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। यह शोभायात्रा प्रातः 08:30 बजे तिलक पब्लिक स्कूल (रैगर समाज भवन) से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों—शिव मंदिर, बुनकर बस्ती, अम्बेडकर कॉलोनी, विनायक कॉम्प्लेक्स, लॉयन सर्किल, कुचामन गौशाला, लुहारिया बास, खटीक मोहल्ला, अम्बेडकर सर्किल, नायक बस्ती, वाल्मिकी बस्ती—से होते हुए अम्बेडकर प्रतिमा स्थल कनोई पार्क पहुंचेगी, जहाँ सभा का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में कुचामन ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों से हजारों की संख्या में अम्बेडकरवादी, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनैतिक प्रतिनिधि एवं सर्वसमाज के लोग हिस्सा लेंगे। शोभायात्रा के दौरान कस्बे के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।
अध्यक्ष चावला ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाएं।
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार
कुचामन के होटल संचालक को डोडा पोस्त तस्करी मामले में 10 साल की सजा