
कुचामन न्यूज: ग्राम पंचायत सरगोठ, त्रिसिंज्ञा, जोरपुरा नगर और हनुमानपुरा के ग्रामीणों ने पंचायत के नए पुनर्गठन को यथावत रखने की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी (कुचामन सिटी) को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में ग्राम पंचायत सरगोठ पदमपुरा में सरगोठ, पदमपुरा, मांगलोदी, त्रिसिंज्ञा, उठाणा और हनुमानपुरा राजस्व ग्राम शामिल थे।


आबादी बढ़ने से नई पंचायत का गठन
अब बढ़ती हुई जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत सरगोठ, त्रिसिंज्ञा, जोरपुरा नगर और हनुमानपुरा को मिलाकर नई पंचायत सरगोठ का गठन किया गया है। ग्रामीणों ने इसे सही और समयानुकूल निर्णय बताया है। वर्तमान में इन चारों गांवों की कुल आबादी 2852 है, जो एक स्वतंत्र ग्राम पंचायत का दर्जा पाने के लिए पर्याप्त है।
ग्रामीणों ने जताई सहमति, नए पुनर्गठन को बताया सही
ग्रामीणों ने बताया कि नए पुनर्गठन से पंचायत का प्रशासनिक कार्य सुगम होगा और विकास कार्यों में तेजी आएगी। नई पंचायत बनने से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस पुनर्गठन के माध्यम से गांवों का समुचित विकास हो सकेगा। ग्रामीणों ने एक स्वर में इस निर्णय को सही ठहराया और इसे यथावत बनाए रखने की मांग की।
प्रशासन से की स्थायी आदेश जारी करने की मांग
ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र में अनुरोध किया कि नए पुनर्गठन में शामिल राजस्व ग्राम सरगोठ, त्रिसिंज्ञा, जोरपुरा नगर और हनुमानपुरा को यथावत रखा जाए और इस संबंध में स्थायी आदेश जारी कर नई पंचायत को मान्यता दी जाए।
कुचामन में साइबर फ्रॉड के मामले में केरल से पकड़े गए आरोपी
कुचामन में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, 35 लाख का लेन-देन, 3 आरोपी गिरफ्तार