
डीडवाना न्यूज: ब्यावर जिले के रावला बाडिया निवासी आमीन खां को सऊदी अरब के रियाद में 3 मार्च को अपहरण कर लिया गया।

अपहरणकर्ता उसे 7 मार्च को भारत लाए और दिल्ली एयरपोर्ट से कार में बैठाकर डीडवाना के पास ले गए। 8 से 25 मार्च तक उसे डीडवाना में बंधक बनाकर रखा गया।


आरोपियों ने इस दौरान आमीन खां को परिजनों से इंटरनेशनल कॉल पर बात करवाई, ताकि लगे वह अब भी रियाद में है। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद अपहरणकर्ताओं से सौदा 20 लाख में तय हुआ।
दरअसल, आमीन खां उमराह वीजा पर 17 फरवरी को सऊदी अरब गया था। रियाद में फकरुद्दीन नामक व्यक्ति ने उससे पार्सल भेजने की गवाही ली लेकिन जयपुर में पार्सल जिस व्यक्ति को मिलना था वह नहीं मिला।
इसके बाद जमीन, सद्दाम, अहसान, सुभाष और सावरा जाट ने उसे रियाद (सऊदी अरब) से अगवा कर लिया। जब अपहरणकर्ताओं को रियाद पुलिस की सक्रियता की भनक लगी तो उन्होंने आमीन को भारत लाकर डीडवाना में बंधक बना लिया।
आमीन खां 25 मार्च को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर घर पहुंचा और जिला प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी दी। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के निर्देश देते हुए पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।
कुचामन न्यूज: मंत्री विजय सिंह चौधरी ने किया बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का लोकार्पण
कुचामन में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, 35 लाख का लेन-देन, 3 आरोपी गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई रूपेंद्रपाल उर्फ विक्की को हाईकोर्ट से जमानत