Wednesday, March 19, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: शीतलामाता मेले की तैयारियां पूर्ण, विशेष महिला व्यवस्था लागू

कुचामन न्यूज: शीतलामाता मेले की तैयारियां पूर्ण, विशेष महिला व्यवस्था लागू

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: सर्व हिन्दू समाज शीतलामाता मंदिर सेवा समिति पुराना बस स्टैंड कुचामन सिटी द्वारा शीतला अष्टमी मेले का आयोजन इस वर्ष भी धूमधाम से किया जा रहा है।

- विज्ञापन -image description

मेला शुक्रवार 21 मार्च 2025 (मिति चैत्र बदी 7 संवत 2082) को आयोजित होगा। गुरुवार 20 मार्च 2025 को रांदा पोवा होगा और उसी दिन रात्रि 9:15 बजे से जागरण का आयोजन किया जाएगा। मेला 21 मार्च को दिनभर चलेगा जिसमें हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन करेंगे।

- विज्ञापन -image description
image description

प्रशासन को व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई
मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन को सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में लिखित रूप से सूचित किया गया है। आयोजन में संरक्षक के रूप में  जुगल किशोर सेवदा, जगदीश प्रसाद नाली, चुन्नीलाल सैनी, बजरंगलाल शर्मा, सोहनलाल गुर्जर, डॉ. विजय कुमार गुप्ता, गोपाललाल, बजरंगलाल सेन, मोहन सिंह, कुंजबिहारी जोशी, राजकुमार गौड़, महेद कुमार गोवर, ओमप्रकाश स्वामी और रमेश कुमार सेन सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहेंगे।

महिला सुरक्षा के विशेष प्रबंध
संस्था द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। सभी संरक्षक और सदस्य बैज और रजिस्टर आईडी कार्ड पहनकर व्यवस्था संभालेंगे। यदि कोई व्यक्ति संस्था के बैज और पहचान पत्र के बिना मेले में व्यवस्था करता पाया गया तो उसे पुलिस प्रशासन द्वारा हटाया जा सकता है।

- Advertisement - Physics Wallah

दर्शन के लिए लाइन व्यवस्था
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं को लाइन में दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है। विशेष महिला व्यवस्था के तहत गर्भवती, वृद्धावस्था, विकलांग और गंभीर रोग से पीड़ित महिलाओं को 21 मार्च को दोपहर 11 बजे के बाद दर्शन की विशेष सुविधा दी जाएगी।

समिति के पदाधिकारी और सदस्य मेले में रहेंगे सक्रिय
मेले की व्यवस्थाओं में अध्यक्ष परमेश्वर ताल सोनगरा, उपाध्यक्ष कमल कुमार जोशी, सचिव तरुण कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष कमल किशोर गोवर सहित कई सदस्य सक्रिय रहेंगे। मेला प्रभारी कमल कुमार जोशी और कमल किशोर गोवर ने बताया कि इस बार महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

कुचामन न्यूज: प्राचीन धरोहरों पर कब्जा करने की कोशिश, थाने में दी रिपोर्ट

कुचामन न्यूज: मां की हत्या करने वाले बेटे को आजीवन कारावास

कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों की उठी मांग

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!