
कुचामन न्यूज: खारिया रोड स्थित शिव मंदिर में आज 18 मार्च 2025 को डीडवाना-कुचामन जिले की समस्त कुम्हारान समाज की युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई।

बैठक में समाज के सैकड़ों बंधुओं और मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर डीडवाना-कुचामन जिले के अलावा जयपुर और नागौर जिले के समाज बंधु भी शामिल हुए। समाज बंधुओं ने परिचय सम्मेलन को समाज की एकता और रिश्तों में आ रही गिरावट को रोकने के लिए एक मील का पत्थर बताया।


बैठक में उपस्थित समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए। ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार फौजी, समाज अध्यक्ष सीताराम नागा, पूर्व अध्यक्ष रामदेव सिहोटा, हेमाराम मोरवाल, पूर्व सचिव संतोष सिहोटा, मदन पिपलोदा (नांवा), रामपाल प्रजापत (डीडवाना), भंवर भोभरिया, मिसाराम, शंभू, भंवर मंडावरा, नानूराम, सरोज प्रजापत, भारती (जयपुर), महिला मंडल अध्यक्ष अन्नपूर्णा, किशनलाल पिपलोदा, सीताराम तुनगरिया, सत्यनारायण (लाडनू) और रामू पिपलोदा (पूर्व सरपंच) सहित अन्य वक्ताओं ने समाज के विकास और एकता पर जोर दिया।
बैठक में समाज बंधुओं की सहमति से ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार फौजी ने कार्यकारिणी का गठन किया, जो समस्त कुम्हारान समाज के सानिध्य में कुचामनसिटी में कार्य करेगी। कार्यकारिणी में हेमाराम मोरवाल को अध्यक्ष, रामपाल डीडवाना, सत्यनारायण लाडनू, भंवर सिहोटा मंडावरा, किशन नांदोली (मकराना), भंवर भोभरिया (डीडवाना), हंसराज (कुचामन) और ओमप्रकाश बारवाल (कुचामन) को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। राजकुमार फौजी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
संरक्षक मंडल में भींवाराम मोरवाल (नांवा), गोरूराम पचेरीवाल, रामलाल पिपलोदा, सीताराम तुनगरिया, दयाल गांवड़ी और सीताराम नागा को शामिल किया गया। संयोजक पद पर बाबूलाल दुबलदिया, मदनलाल पिपलोदा, किशनलाल पिपलोदा, संतोष सिहोटा और शंभू बालोदिया को नियुक्त किया गया।
संगठन मंत्री के रूप में भैरूराम धुमानिया, रामदेव सिहोटा, तुलसीराम राजस्थानी, गणपत नंगवाडा, रामेश्वर और लालाराम को जिम्मेदारी दी गई। कानूनी सलाहकार के रूप में अनिल सिहोटा और मीडिया प्रभारी के रूप में मोहन घोडेला को नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों की घोषणा बाद में की जाएगी।
बैठक में समाज बंधुओं ने परिचय सम्मेलन को समाज में रिश्तों को मजबूत करने और समाज की एकता बनाए रखने के लिए एक आवश्यक कदम बताया।
कुचामन न्यूज: नगर परिषद की लापरवाही से अंधेरे में रहेंगे कुचामनवासी
नावां न्यूज: राजपूत समाज के विरोध के बाद मारोठ थानाधिकारी और 2 कांस्टेबल लाइन हाजिर