कुचामन न्यूज़: शहर के स्टेशन रोड पर स्थित गोरबंद होटल के पास एक सोफा की दुकान में बुधवार रात करीब 9:30 बजे भीषण आग लग गई।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, क्योंकि दुकान से करंट की चिंगारियां उठती देखी गईं।
मकराना न्यूज़: खून के काले कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और पत्रकार
फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बची कई दुकानें
आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जूसरी रोड स्थित कुचामन फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मात्र 1 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गई।
दमकलकर्मियों की तत्परता से कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
बड़ा हादसा हो सकता था, कई दुकानें और घर थे खतरे में
सोफा की दुकान के पास ही गोरबंद होटल और जैन टायर की दुकान स्थित हैं। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो यह तेजी से फैल सकती थी और आसपास की कई दुकानों और प्रतिष्ठानों को अपनी चपेट में ले सकती थी। खासतौर पर जैन टायर की दुकान, जहां बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री मौजूद होती है, आग लगने की स्थिति में भीषण विस्फोट हो सकता था।
इसके अलावा, एक गली छोड़कर स्थित इमारत में पहली मंजिल पर परिवार भी निवास करते हैं। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि अगर यह बेकाबू हो जाती, तो उस बालकनी तक पहुंच सकती थी, जिससे जान-माल की भारी हानि हो सकती थी। लोग घबराकर इधर-उधर भाग रहे थे, लेकिन दमकल कर्मियों की तेजी और कुशलता से स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया।
कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर स्कूल संचालक को धमकाकर 2 लाख रुपए वसूलने का आरोप
दुकान मालिक मौके पर नहीं था, सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी
आग लगने के समय दुकान मालिक मौके पर मौजूद नहीं था, जिसे तुरंत घटना की सूचना दे दी गई। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के बाद भी कुछ समय तक घटनास्थल पर निगरानी रखी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आग पूरी तरह से शांत हो गई है और दोबारा भड़कने की कोई संभावना नहीं है।