कुचामन न्यूज़: विधायक एवं राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने सोमवार दोपहर को राजकीय चिकित्सालय मारोठ का औचक निरीक्षण किया।
मंत्री के बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक पहुंचने से अस्पताल के कार्मिकों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान चौधरी ने कार्मिक उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और चिकित्सकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली।
कुचामन न्यूज़: जरूरतमंद विद्यार्थियों को भारत विकास परिषद् ने बांटे स्वेटर
सीएचसी प्रभारी डॉ. एस.के. मीणा ने बताया कि एक डॉक्टर लंच पर गए हैं और एक अनुपस्थित हैं। इस पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने और सेवा भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार किया जाए।
कुचामन न्यूज़: मकर संक्रांति पर गोपाल गौशाला को 9.30 लाख नकद और 646 कट्टे अनाज का दान
राज्यमंत्री चौधरी ने अस्पताल में उपस्थित आमजन से भी बातचीत कर अस्पताल में दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चुन्नीलाल माली, राजेश सैनी, निर्मल योगी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
कुचामन न्यूज़: मकर संक्रांति 2025: आसमान में पतंगों की जंग और दिलों में खुशी का संगम