कुचामन न्यूज़: भारत विकास परिषद् की कुचामन शाखा ने सामाजिक सेवा के तहत जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
संस्था के सचिव एडवोकेट ओमप्रकाश सेन ने बताया कि कड़ाके की ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए परिषद् ने ग्राम कुकनवाली स्थित शहीद बजरंग सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 75 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए।
कुचामन न्यूज़: मकर संक्रांति पर गोपाल गौशाला को 9.30 लाख नकद और 646 कट्टे अनाज का दान
स्वेटर पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल वणिया ने परिषद् के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
कुचामन न्यूज़: मकर संक्रांति 2025: आसमान में पतंगों की जंग और दिलों में खुशी का संगम
इस अवसर पर परिषद् के अध्यक्ष डॉ. गोविंदराम चौधरी, संपर्क प्रमुख अंकुर काला, डॉ. मनोज सेन सहित विद्यालय के शिक्षक राहुलदेव, गणपतराम, रामेश्वर गुर्जर, दुष्यंत कुमार और श्यामसुंदर समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज़: देवनारायण गौशाला टोरडा में मकर संक्रांति पर विशेष आयोजन