कुचामन न्यूज़: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर देवनारायण गौशाला टोरडा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान गायों को चारा और लापसी खिलाई गई। यह आयोजन रूपपुरा-टोरडा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मनोहर सिंह रूपपुरा द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी गौशाला सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कुचामन न्यूज़: सिंचाई उपकरण चोर गैंग सक्रिय, 18 से ज्यादा वारदातों में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार
कार्यक्रम में ग्रामीणों की ओर से गौमाता के लिए 1,21,000 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई। इस दान से गौशाला में गायों की देखभाल और पोषण के लिए सहायता मिलेगी।
इस आयोजन में पंचायत और गौशाला समिति के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। इनमें सरपंचपति मनोहर सिंह रूपपुरा, उपसरपंच नरेंद्र सिंह, गौशाला अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद जांगिड़, सचिव गोवर्धन लाल स्वामी, और कोषाध्यक्ष राम सिंह शामिल थे।
इनके अलावा लाखाराम नोखवाल, गिरधारी शेषमा, जीवन बावरी, राजेंद्र सिंह, सुखा राम गुर्जर, शक्ति प्रताप सिंह, जब्बर सिंह, गजेंद्र सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कुचामन न्यूज़: सुबह से बारिश, 6 डिग्री तापमान: नावां-मकराना में भी बदला मौसम