कुचामन न्यूज़: शहर के निवासी एक युवक पर सीकर के धोद थाना क्षेत्र में चांदी के आभूषणों की शुद्धता को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
कुचामन न्यूज़: 5 किलो गांजा और पिकअप जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपी मोहम्मद जाहिद पर कासली निवासी व्यापारी आरिफ ने आरोप लगाया है कि उसने कम शुद्धता वाले चांदी के आभूषण बेचे, जिससे व्यापार को बड़ा नुकसान हुआ।
आरिफ जो सोने-चांदी के आभूषणों का व्यवसाय करता है, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मोहम्मद जाहिद ने खुद को चांदी का व्यापारी बताते हुए मथुरा और गुजरात से माल लाने की बात कही। उसने अपने रेडीमेड आभूषणों की शुद्धता 60-70 प्रतिशत होने का दावा किया। आरिफ ने भरोसे के साथ 2020 से 2024 तक लगभग 40 किलो चांदी के आभूषण खरीदे।
कुचामन न्यूज़: 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी 20 साल की सजा के साथ दोषी करार
हालांकि ग्राहकों द्वारा शिकायतें मिलने पर शुद्धता की जांच करवाई गई। जिसमें केवल 40-54 प्रतिशत शुद्धता पाई गई। जब आरिफ ने इस बारे में मोहम्मद जाहिद से बात की, तो उसने न सिर्फ मामले को अनदेखा किया बल्कि धमकियां भी दीं। जाहिद ने कथित रूप से कहा कि वह उसकी दुकान बंद करवा देगा और जान से मारने की धमकी दी।
फिलहाल धोद पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरिफ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।