Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन को दी जिले की सौगात, अब राहत शिविर में जनता को...

कुचामन को दी जिले की सौगात, अब राहत शिविर में जनता को मिलेगी राहत- उपमुख्य सचेतक चौधरी

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी. नावां शहर.  राजस्थान सरकार की ओर से प्रशासन गांवों में संग अभियान 2023 व महंगाई राहत कैंप की शुभारंभ सोमवार को पूरे प्रदेश में किया गया। राजस्थान सरकार के उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने उपखंड के ग्राम गोविन्दी में शिविर का शुभारंभ किया।http://Kuchamadi.com

- विज्ञापन -image description

ग्राम पंचायत की ओर से उपमुख्य सचेतक चौधरी का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह, तहसीलदार सतीश कुमार राव, पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चांदमल शर्मा, सहायक विकास अधिकारी विनोद गौड़, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष माधव प्रसाद धूत सहित सरपंचों का स्वागत किया गया। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी अंशुलसिंह ने सभी को राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे महंगाई से राहत शिविर की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही बचत, राहत, बढ़त वाले बजट की नई योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए स्थायी महंगाई राहत केम्पों का आयोजन 24 अप्रेल से 30 जून तक किया जाएगा। इसके साथ ही 30 जून तक प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान भी चलेगा। शिविर के दौरान सभी विभागों में अधिकारी मौजूद है तथा आमजन की समस्या का निस्तारण करेंगे। इसके पश्चात उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने शिविर में मौजूद लोगो व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की हम महंगाई के इस मुश्किल दौर में लोगों की तकलीफों के प्रति गंभीर है। महंगाई राहत कैंप लोगों को राहत देकर उनके जीवन में तरक्की की नई आशा जगाएंगे। चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार का ध्येय है कि प्रदेश का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे। इसके लिए प्रतिदिन 2,700 महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी सरकार की और से केवल झूठे वादे किए जाते है उन्हे पूरा नहीं किया जाता है। पूरे देश में महंगाई कम करने का वादा कर मोदी सरकार ने पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर का दाम हमेशा बढ़ाए है। जिससे लोग काफी परेशान है। प्रदेश के लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये शिविर लगाने की पहल की है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मेरी ओर से शिक्षा, चिकित्सा, सड़क सहित सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास करवाया गया है। आगामी चुनावों में नावां, कुचामन सहित पूरे क्षेत्र में हुए विकाश की तुलना कर वोट देंगे यही मेरी आशा है। कुचामन को जिला बनाने से सभी लोगो को काफी लाभ मिलेगा। एक उपतहसील को जिला बनाने के सभी विकाश कार्य करवाने के बाद आज कुचामन जिला बना है। शिविर के दौरान प्रधानाचार्य महेंद्र यादव ने मंच संचालन किया। गोविंदी के पूर्व सरपंच श्याम खेरवा, सेवाराम यादव, मुकेश सैन सहित अन्य ग्रामीणों ने सहयोग किया।

- Advertisement -image description

http://Kuchamadi.com
इन 10 योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशन:
● मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपए में सिलेंडर

● मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क बिजली

● मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क बिजली

● मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट

● मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार

● इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर

● सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि

● मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए

● मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए

● मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दूधारू गोवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपए का बीमा कवर।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!