कुचामन न्यूज़: गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के बैनर तले समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आगामी 22 दिसम्बर 2024 को डेगाना में आयोजित किया जाएगा।
यह आयोजन गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान की जिला शाखा नागौर एवं डीडवाना कुचामन द्वारा किया जा रहा है। समारोह का आयोजन मनीष होटल बाईपास रोड डेगाना में प्रातः 11.15 बजे से होगा। जहां समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में सम्मानित होने वाली श्रेणियों में 2024 में बोर्ड और विश्वविद्यालय की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाएं, व्यावसायिक डिग्री प्राप्त करने वाली प्रतिभाएं, उच्च शिक्षा के लिए चयनित प्रतिभाएं, राजकीय सेवा में नव नियुक्त कर्मचारी और अधिकारी
कुचामन न्यूज़: कुचामन फिरौती मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार
इनके साथ ही जिले के प्रतिभा सहायता कोष और कन्यादान कोष में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाह, गौड़ ब्राह्मण महासभा के आजीवन सदस्य (1100 रुपये का शुल्क अदा करने वाले) बनने वाले सदस्य, और उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकीय स्तर पर सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं शामिल हैं। इसके अलावा, राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेलकूद, साहित्यिक उत्कर्ष कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार हरितवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नटवललाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार बासोतिया, प्रमुख महामंत्री रामस्वरूप शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पंकज पचलंगिया, जिलाध्यक्ष गिरिराज शर्मा खरींट, और महिला मंडल की जिलाध्यक्ष निर्मला ड्योढ़ीदार कुचामन भी शामिल होंगे।