कुचामन न्यूज़: कुचामन डूंगरी वाले बालाजी मंदिर में 11 दिसंबर को आयोजित हिंदू सभा में समस्त हिंदू समाज ने महंत दिनेश गिरि का स्वागत किया।
यह सभा समरस सनातन यात्रा के उद्घाटन से जुड़ी थी, जो 11 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी और इस यात्रा का समापन सीकर में रामलीला मैदान में भव्य सभा के साथ होगा।
कुचामन न्यूज: फिरौती मामले में दबिश देने पहुंची पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी
महंत दिनेश गिरि ने सभा में बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार, मंदिरों में तोड़फोड़ और अन्य मुद्दों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि समरस सनातन यात्रा के दौरान शेखावाटी क्षेत्र के समस्त हिंदू समाज को एकजुट किया जाएगा और जात-पात के भेद को मिटाया जाएगा।
महंत जी ने यात्रा में सभी से भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि 20 दिसंबर को सीकर में होने वाली भव्य सभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का संकल्प लें। सभा के दौरान अनिल जी माथुर, डॉ. रजनी जी गावड़िया, और दिनेश जी मावलिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कुचामन न्यूज: कुचामन में फिरौती प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई हुई तेज, मिला अहम सुराग
इस दौरान कुचामन का समस्त हिंदू समाज उपस्थित था और सभी ने इस यात्रा की सफलता के लिए एकजुट होकर समर्पण का संकल्प लिया।