कुचामन न्यूज़: पुलिस थाना परबतसर और जिला स्पेशल टीम, जिला डीडवाना-कुचामन ने एक संयुक्त ऑपरेशन किया, जिसमें उन्हें मुखबिर से सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर परबतसर कस्बे के एक रिसोर्ट पर छापा मारकर 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। इस ऑपरेशन में आरोपियों के पास से 9 लाख से अधिक की रकम बरामद की गई।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: बरवाला निवासी मंगलाराम की क्रेन की चपेट में आने से मौत
जानकारी के अनुसार- पुलिस की टीमों ने रविवार (24 नवम्बर) को सूचना के आधार पर एक संयुक्त ऑपरेशन में परबतसर कस्बे के बाईपास स्थित एक रिसोर्ट पर जुआ खेलते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से जुआ सामग्री सहित 9,48,140 रुपये भी बरामद किए। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना-कुचामन हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन तथा वृताधिकारी मकराना भवानीसिंह के सुपरविजन में की गई।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: कुचामन में जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए 17 आरोपियों के नाम जिसमें- मुकेश जाट, धर्माराम जाट, दीपक कुमार सिंधी, आनंद हरीजन, विजय सिंधी, तरुण पटेल गुर्जर, दीपक उर्फ कल्लू कुम्हार, राजेन्द्र माली, सत्यनारायण चौधरी जाट, मोहम्मद इरसाद रंगरेंज मुस्लिम, उत्तम जैन, दिनेश धोबी, रामकिशोर माली, अलताफ पठान मुस्लिम, कमल सिंधी, वकार युनुस शेख मुस्लिम, विजय कुमार चमार।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने जुआ खेलने की बात स्वीकार की। पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा पोस्टर का हुआ विमोचन
इस कार्यवाही में थाना परबतसर पुलिस और जिला स्पेशल टीम के कई पुलिसकर्मियों ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जिनमें- थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा, उप निरीक्षक राजेश मीणा (प्रभारी, जिला स्पेशल टीम), उप निरीक्षक मुन्नालाल, हैडकांस्टेबल महेन्द्र खींची, कांस्टेबल संदीप कुमार और मनोज कुमार शामिल थे।
इस ऑपरेशन से यह साफ संदेश जाता है कि पुलिस जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करती रहेगी। पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने कहा कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है और इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: सीकर बाइपास पर जमीन को लेकर हिंसक विवाद, गाड़ियों के शीशे तोड़े