कुचामन न्यूज: बिग ब्रेकिंग- शहर में रविवार की दोपहर सीकर रोड पर क्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त बरवाला निवासी मंगलाराम बावरी के रूप में हुई है।
इस दौरान उसका शव भी क्षत-विक्षत हो गया। लोगों ने तुरंत शव को कपड़े से ढक दिया। इस हादसे की सूचना पुलिस को मिलते ही, मौके पर पहुंचकर पुलिस उपाधीक्षक अरविंद बिश्नोई ने हादसे का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: कुचामन में जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार- सीकर रोड स्थित एसएस कॉम्प्लेक्स के पास मंगलाराम बावरी पैदल चल रहा था। तभी पीछे से तेज गति से आ रही क्रेन ने उसे चपेट में ले लिया। जिससे उसका पूरा शव टुकड़ों में कट गया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा पोस्टर का हुआ विमोचन
इस दुर्घटना से बाद आरोपी ने मौके से फरार होने की कोशिश की। लेकिन भीड़ ने उसे सब्जी मंडी के पास पकड़ लिया। लोगों ने बताया कि यह हादसा क्रेन चालक की लापरवाही के कारण हुआ। चालक बिना हॉर्न दिए सड़क पर क्रेन को तेज गति से चला रहा था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन चालक को हिरासत में लिया।
मृतक की पहचान:
पुलिस ने मृतक की जेब से मिली आईडी से पहचान की जिसमें मृतक का नाम मंगलाराम बावरी निवासी बरवाला के रूप में सामने आया है। पुलिस ने इस मामले की सूचना परिजनों को दे दी है।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: सीकर बाइपास पर जमीन को लेकर हिंसक विवाद, गाड़ियों के शीशे तोड़े
मृतक मंगलाराम के परिवार में शोक का माहौल है। परिजनों ने बताया कि मंगलाराम का बेटा मूलाराम जो फिलहाल पंजाब काम के दौरान गया है। उसको सूचित कर दिया गया है। वह कुचामन सिटी के लिए रवाना हो गया।
पुलिस द्वारा मृतक के शव को राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवा कर शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: नाबालिग बच्ची से रेप मामले में POCSO एक्ट के तहत मुलजिम को 20 साल की सजा, 50,000 का जुर्माना
अगर इस मामले में परिजनों की ओर से क्रेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाता है, तो आगे की जांच पुलिस द्वारा की जाएगी।