Thursday, November 21, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: जवाहर विद्यालय में प्रथम अभिभावक परामर्शदात्री कार्यशाला का आयोजन

कुचामन न्यूज़: जवाहर विद्यालय में प्रथम अभिभावक परामर्शदात्री कार्यशाला का आयोजन

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी में आज प्रथम अभिभावक परामर्शदात्री कार्यशाला एवं फिजियोथैरेपी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विद्यालय के संदर्भ कक्ष में सुबह 10:00 बजे प्रारंभ हुई। जहां कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई।

- विज्ञापन -image description

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: डॉक्टर की लापरवाही: महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा, तीन महीने तक तड़पती रही

- Advertisement -image description

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू चौधरी ने उपस्थित बच्चों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी और उन्हें उनकी क्षमताओं पर विश्वास रखने का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों के प्रति अभिभावकों की सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: विधायक बालमुकुंदाचार्य बोले- मुझे जान से मारने की धमकी मिली है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं

संदर्भ व्यक्ति श्री दयाराम ने सभी अभिभावकों को आगामी शिविरों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी, जबकि विशेष शिक्षिकाएं श्रीमती राजू चौधरी और श्रीमती सीमा चौबदार ने राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।

कार्यशाला में उपस्थित 36 बच्चों को डॉ. अमित परिहार ने फिजियोथैरेपी के लाभ से अवगत कराते हुए उपचार प्रदान किया, जिससे बच्चों को शारीरिक विकलांगताओं से निपटने में मदद मिली। इस कार्यक्रम में कुल 52 बच्चों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: सुरजीदेवी विद्यालय कार्यक्रम में मंत्री विजयसिंह चौधरी का स्वास्थ्य जागरूकता संदेश

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!