कुचामन न्यूज़: कुचामन डीडवाना जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, कुचामन एडिशन एसपी नेमीचंद खारिया और पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार के निर्देशानुसार कुचामन पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: नावा तहसील में अनेश कुमार शर्मा की उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी रामचंद्र पुत्र बगुरम जाट निवासी कानोता, सुजानगढ़ (चुरू) को डीडवाना रोड पर पैदल चलते समय पकड़ा।
पुलिस ने उसके पास से लगभग पांच किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए चितावा थाना अधिकारी लीलाराम को जांच सौपी गई है। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस की दृढ़ता को उजागर किया है और स्थानीय निवासियों में सुरक्षा का संदेश दिया है।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: भाजपा के सक्रिय सदस्यता अभियान का नावां विधानसभा में शुभारंभ