कुचामन न्यूज़: कुचामन भाजपा शहर मंडल के पदाधिकारियों, भाजपा पार्षदों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने डीडवाना कुचामन में नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक श्री हनुमान प्रसाद मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नेमीचंद खारिया, DYSP श्री अरविन्द विश्नोई और CI कुचामन श्री जगदीश प्रसाद मीणा का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर उन्हें साफ़ा और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी नवपदस्थापित अधिकारियों ने शहरवासियों को कानून व्यवस्था के प्रति सख्ती से पालन करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें:-नावां न्यूज: इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में लगी आग, 4 स्कूटी जली, लाखो का नुकसान
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विराट पथ संचलन की तैयारी
बैठक में आगामी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विराट पथ संचलन की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और शहर की कानून व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी अधिकारियों ने इस संदर्भ में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। जिससे शहरवासियों को सुरक्षा का भरोसा मिला। बैठक में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।
नगर आयुक्त का स्वागत समारोह
इसके बाद नगर परिषद कुचामनसिटी में नवपदस्थापित नगर आयुक्त श्री देवीलाल बोचलिया का भी स्वागत किया गया। सभी पार्षदों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उन्हें साफ़ा और दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान शहर की सफाई व्यवस्था और बिजली व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें दीपावली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए सफाई के मुद्दे पर विचार किया गया।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने पथ संचलन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सफाई व्यवस्था को लेकर टीम गठन
आयुक्त महोदय ने शहर में सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एक टीम का गठन करने की योजना बनाई। जिसमें नगर परिषद और आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने इंदौर की आदर्श सफाई व्यवस्था का उदाहरण देते हुए सभी वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर एक टीम बनाने पर सहमति जताई ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।
इस बैठक में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया, पूर्व अध्यक्ष गोरुराम कुमावत, और अन्य भाजपा मंडल पदाधिकारी तथा पार्षद मौजूद रहे, जिनमें छीतमल कुमावत, नरसीराम कुमावत, भागीरथ कुमावत, नंदाराम बुगालिया, खेताराम सिसोदिया, सरवन सोनी, मान सिंह, सुरेश सिखवाल, अयूब शेख, तुलसीराम कुमावत, विक्रम राजोरिया, गुलाब कुमावत, रामेश्वर कुमावत और मुन्ना अग्रवाल शामिल थे।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: sho सुरेश को दी भावभीनी विदाई, नए sho जगदीशप्रसाद ने संभाला कार्यभार