एशियन डवलपमेन्ट के टीम द्वारा आरयूआईडीपी के कार्यो का निरीक्षण

0
93

विमल पारीक. कुचामनसिटी. राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत कुचामन में सीवरेज व जलप्रदाय योजना अर्न्तगत चल रहे कार्य का निरीक्षण आज एशियन डवलपमेन्ट बैक के अधिकारी श्री भावेश कुमार व प्रदीप पांडे ने किया।

Home

एशियन डवलपमेन्ट बैक के अधिकारियों ने दशहरा मैदान स्थित सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांन्ट, स्वच्छ जलाशय एवं पम्प हाउस व कुचामन शहर में चल रहे सीवरेज के विकास कार्यो का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान रूडिप के अधीक्षण अभियंता श्री अशोक कुमार जैन ने सीवरेज व वाटर सप्लाई के कार्य की प्रगति के बारे में एशियन डवलपमेन्ट बैक के अधिकारियों को अवगत कराया, निरीक्षण के दौरान एडीबी के अधिकारियों ने कार्य की प्रगति व गुणवक्ता देखकर संतोष जाहिर किया व कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। एशियन डवलपमेन्ट बैक के अधिकारियों ने आरयूआईडीपी के अधिकारियों, सीएमएससी के कार्मिकों कुचामन में कार्यरत निविदा फर्म के कार्मिकों के साथ बैठक कर कुचामन में परियोजना कार्यो की समीक्षा की इस निरीक्षण में रूडिप पीएमयू जयपुर के अधीक्षण अभियंता श्री एस.एस. खिरिया, कुचामन अधिशाषी अभियंता श्रीमती प्रतिभा, जयपुर मुख्यालय से योगेश शर्मा, के.एल.राहुल, नासिर हुसेन, सहायक निर्माण प्रबन्धक अरूण कनौजिया, सहायक निर्माण अभियंता स्कन्ध मिश्रा, सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभाभिता कार्यक्रम के सामाजिक विकास विशेषज्ञ देवेन्द्र सिंह, असलम, संवेदक एल एण्ड टी परियोजना प्रबन्धक शाहनवाज हसन, जितेन्द्र, रविन्द्र, मृत्युन्जय सिंह, किशन सिंह, कोयल कंवर एवं रोशन कंवर सहित कार्मिक उपस्थित थे।