पूनमचंद शर्मा. परबतसर. भारतीय जनता पार्टी परबतसर के तत्वावधान में शुक्रवार को भाजपा कार्यालय परबतसर में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 135 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। रक्त संग्रहण श्री श्याम ब्लड बैंक कुचामन एवं रणथंबोर ब्लड बैंक द्वारा किया गया। इस मौके पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ हेलमेट का वितरण भी किया गया।
http://Kuchamadi.com
इस मौके पर पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया ने कहा कि रक्तदान महादान है और प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान मानव जाति की सबसे महत्वपूर्ण समाज सेवा है। रक्तदान करके हम दूसरों को जीवनदान दे सकते हैं। सही समय पर किए गए रक्तदान से हर साल दुनिया भर में लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है। “आओ हम सब मिलकर किसी की जान बचाएं, रक्तदान करके अपने व्यक्तित्व को महान बनाएं!”
इस मौके पर पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सेन, उपाध्यक्ष रामनिवास दिवाकर, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीभगवान बंग, अजीत सिंह नेनिया, मनोहर सिंह रूपपुरा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा गिरीराज पारीक, रमेश बागड़ा, शहर मंडल अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, महामंत्री आशीष भटनागर, नरेंद्र खंडेलवाल, नवल किशोर शर्मा, रामअवतार शर्मा, मूलचंद शर्मा, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, मोनू सिंह नेणिया, रामजीवन गोदारा, पार्षद पूनम चंद शर्मा, सुखाराम माली, हेमंत गौड़, गोविंद प्रजापत, बिडियाद सरपंच सरवन राम बुगालिया, नेतियास सरपंच नाथूराम वैष्णव, किनसरिया सरपंच सोहनलाल मेघवाल, गोवर्धन सिंह खोखर, हरलाल गुर्जर, नवनील गौड़, विजेंद्र सिंह, कन्हैया लाल आचार्य, सिंटू बन्ना, रमेश वैष्णव, दिनेश व्यास, डी के राठी सहित कई लोग उपस्थित रहे।