कुचामन सिटी. भगत सिंह यूथ ब्रिगेड की बैठक शहर में स्थित सरला बिरला कल्याण मंडप के पास स्थित भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यालय में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने की कुचामन शहर में सरकार द्वारा राजकीय महाविद्यालय की शासकीय स्वीकृति मिलने पर बैठक में भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी व सरकार का आभार प्रकट किया परबतसर तहसील अध्यक्ष बिरमाराम बागड़वा ने भी अपने विचार व्यक्त किए वही बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई थी। कुचामन शहर की रिंग रोड पर कचरा डाला जा रहा है इसको लेकर भी चर्चा की और कहा की नगर परिषद को इस बारे में अवगत करवा कर रिंग रोड से कचरा अन्य जगह डलवाया जाए ताकि रिंग रोड का सौंदर्य करण बना रहे। बैठक में सड़कों का सौन्दर्यकरण, सीवरेज का कार्य, डिवाइडर का कार्य चल रहा है इससे व्यवस्था बाधित हो रही है लेकिन फिर भी जो कुचामन शहर की समस्या है जनता की समस्या है। जिसे लेकर भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता द्वारा नगर परिषद से समाधान की मांग की जाएगी और समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा की गई कि नगर परिषद प्रशासन को चाहिए कि जिस क्षेत्र में सीवरेज लाइन डिवाइडर व सड़क निर्माण कार्य चल रहा है उस क्षेत्र का निर्माण कार्य पूरा करें उसके बाद ही आगे बढ़े ताकि जनता को समस्या कम पैदा हो बैठक में कार्यकारिणी सदस्य समाजसेवी राजकुमार फौजी ने कहा कि शहर में जो भी समस्या है पानी बिजली नालियों की सफाई की सड़कों की विभिन्न समस्याओं से नगर परिषद को अवगत करवाएंगे और इसका जल्दी से जल्दी समाधान करवाने की बात कही राजकुमार फौजी ने यह भी कहा कि भगत सिंह यूथ ब्रिगेड जनता की समस्याओं को लेकर शहर सहित गांव ढाणियों तक जनता के साथ में है इससे पहले भी कुचामन शहर में जन समस्या को देखते हुए पांचवा रोड पर जलभराव की समस्या के समाधान के लिए 9 दिन तक जनता के साथ धरना प्रदर्शन करके समाधान करवाने का काम किया भगत सिंह यूथ ब्रिगेड गांव गांव ढाणी ढाणी तक जाकर कुचामन शहर में राजकीय महाविद्यालय के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया सरकार द्वारा कॉलेज की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है इस पर सरकार का आभार व्यक्त भी किया इस मौके पर नावा तहसील अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय बिजारणिया, परबतसर तहसील अध्यक्ष बिरमाराम बांगड़वा, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार फौजी, प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया, अजय बिजारणिया, बाबूलाल शर्मा, रामेश्वर ढाका, मदन कड़वा, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे