Kuchaman News: कुचामनसिटी. गौ रक्षा दल के युवाओ द्वारा नई पहल शुरू की है जिसमे रोड पर बेसहारा गौवंश को दुर्घटना से बचाने के लिए गायों के गले में रेडियम बेल्ट लगा रहे है। बीस किलोमीटर के एरिया में पिछले आठ दिनों से रेडियम बेल्ट लगा रहे है।
अक्सर रोड पर झुंड में अनेक गौवंश बैठे रहते है जो गाड़ी के टक्कर से दुर्घटना में काल ग्रस्त हो रहे है। जिसके लिए गौ रक्षा दल के युवा अनेक गाँवों से लेकर कुचामन शहर तक हजारों रेडियम बेल्ट रोड पर घूम रहे बेसहारा गौवंश को लगा चुके है।
यह भी पढ़े—Kuchaman News: आनंदपुरा में गणेश वंदना के साथ धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत, कलश यात्रा कल
इसी बीच गौ रक्षा दल नागौर जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा कुकनवाली ने टीम के साथ एक पहल की शुरुवात की जिसमे हर एक हाइवे ग्राम स्तर तक रोड पर बेसहारा गौवन्शो को रेडियम बेल्ट बांध रहे है। जिससे गौ माता को दुर्घटना से बचाया जा सके। इसे जनहानि भी कम होगी और रात्रि में दूर से गाड़ी चालक को रेडियम बंधी गौ माता दिख जायेगी।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि मिशन की शुरुआत युवाओं के साथ मिलकर की है। इस मिशन को हर एक गांव शहर के हाइवे तक करने का संकल्प लिया गया है। इस मौके पर गौ रक्षा दल जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा कुकनवाली, राम दाधीच, विनोद शर्मा,राहुलसिंह राजावत, नितेश शर्मा, रणवीर सिंह राठौड़, जयपाल सिंह राठौड़, गौरव पारीक, मोहित सोनी, प्रीतम शर्मा , अक्षय शर्मा, अभिषेक, विकास स्वामी, अंकित सिंह गुगड़वार, तरुण सिंह, हेमंत जैन, अर्जुन राम नायक, नरेंद्र योगी, गौतम शर्मा, हिमांशु सिंह, निखिल योगी, प्रहलाद जी कालेर के साथ हमेशा रात्रि में रेडियम बेल्ट लगाए जा रहे है।
यह भी पढ़े—Kuchaman News: कुचामन में शांति भंग के आरोप में चार गिरफ्तार