हेमराज चावला ने बताया कि शत प्रतिशत कुचामन बन्द रहा। जिसे सफल बनाने में कुचामन व्यापार मण्डल व क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों, निजि शिक्षण संस्थानों, उपखण्ड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त दलित संगठनों व कुचामन कस्बे के आमजन, प्रेस व प्रशासन का सहयोग रहा। ज्ञापन व पदमार्च में खटीक समाज, पार्षद अब्दुल फैशल, गुडेसर परिवार, छींपों का मौहल्ला सहित अन्य स्थानों पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर पेयजल व शरबत की व्यवस्था की गई।
नगर परिषद सभापति आसिफ खान के नेतृत्व में पार्षदों ने, ब्राह्मण समाज की ओर से सुतेन्द्र सारस्वत, जाट समाज से पंच परसाराम सहित अन्य लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई।
महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
- Advertisement -
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरूद्ध में ज्ञापन रैली व पदमार्च स्थानीय तिलक स्कूल से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुँचा। जहाँ उपखण्ड अधिकारी को भारत के महामहीम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम अम्बेडकर विकास समिति के अध्यक्ष व नगर परिषद के उपसभापति हेमराज चावला, अजाक जिलाध्यक्ष दिनेश लाडना व भीम आर्मी अध्यक्ष रामनिवास जाटोलिया के संयुक्त नेतृत्व में कुचामन सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सम्पूर्ण दलित समाज की ओर से ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर डॉ. एन.के. मोहनपुरिया, गजेन्द्र कांसोटिया, भंवरलाल बनिया, राधेश्याम कांसोटिया, गोविन्दलाल मण्डावरिया, बजरंगलाल जसराना, प्रदीप झाला, मनोज पाण्डे, अमित डबरिया, कैलाश बारिया, सम्पत देवी चावला, सुमन-संतोष मोहनपुरिया, किरण कांसोटिया, रामकैलाश मुण्डोतिया, किशनलाल, बाबुलाल कांसोटिया, रतनलाल तलापा, राजीव झाला, रामनिवास सुंकरिया, योगेश टेपण, भरत – शंकरलाल मोहनपुरिया, सुनीता बडगुर्जर, हेमन्त घाटवा, मदनलाल मांगलोदी, राजपाल, मूलचन्द पांचवा, मनजीत गांधी कुकनवाली, भागुराम गौगोर, हरिराम मण्डावरा, सम्पत, हीरालाल भांवता, कमल सरगोठ, मनोहर परिहार, गोपाल माहिच, जसराज खुडीवाल, राजेश, भूपेन्द्र मोहनपुरिया, कैलाश प्रधान पांचवा, पूरणमल कालावत, कृष्णमुरारी रैगर, दीवरचन्द मौर्य, सीताराम बारिया, नेमाराम रूपपुरा, भंवरलाल दुस्तावा, लोकेन्द्र मेघवाल सहित कुचामन एवं उपखण्ड के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों युवा, स्त्री-पुरूष, बुजुर्ग एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे।