Nawa news: नावां शहर। शहर के वार्ड नंबर 2 और 3 में नमक रिफाइनरी डस्ट की वजह से सैकड़ो पेड़ पौधे जल गए और किसानों की फसल बर्बाद हो गई।
घनी आबादी क्षेत्र में नमक रिफाइनरियां संचालित होने की वजह से यहां के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिसकी वजह से दमा रोग फैलने की आशंका है। इन रिफाइनरियों से उड़ने वाले नमक और धुएं से वार्ड 2 और 3 लोगों में बहुत आक्रोश है।
nawa news: महिला थाने को दूदू स्थानांतरित करने के विरोध में उतरे शहरवासी
वार्ड की गंभीर समस्या को लेकर वार्ड वासियों ने आज नावां एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अवगत कराया कि हमारे वार्ड में नमक की डष्ट फैल रही है। जिसकी वजह से भूमि बंजर होती जा रही है और पेड़ पौधे जल गए। 5 किलोमीटर के एरिया में फसलें तक नष्ट हो रही है। एक और सरकार पेड़ लगाने का अभियान चला रही है दूसरी और रिफाइनरियां पेड़ पौधों को जला रही है।
राजस्थान से जुड़ी बड़ी खबरें देखने के लिए क्लिक करें – http://Spotnow.in
किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। समस्त वार्ड वासी गंगाराम, लालाराम, राधेश्याम, कानाराम, बाबूलाल, हरीश, मनीष, नितेश, सुरेश, राहुल, अनुज, मूलचंद, चेतन, रोहित, राकेश, नरेंद्र, प्रभु राम, भवानी शंकर, हनुमान राम आदि लोग मौजूद रहे