मौलासर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुचामन में अपने मामा के घर छिपा रखे थे 1 करोड़ 20 लाख
Kuchaman News: कुचामनसिटी. निंबाहेड़ा स्थित एक सीमेंट कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारी ने वहां से 1 करोड़़ 20 लाख रुपए चोरी करके कुचामन में अपने मामा के घर में छिपा दिए। चोरी के बाद आरोपी कुचामन में अपने मामा के घर आकर रुक गया। पुलिस ने रुपए बरामद कर लिए है।
मौलासर थानाधिकारी विरेन्द्रसिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रकुमार मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक धरम पूनियां के सुपरविजन में मौलासर पुलिस ने कुचामन से संदिग्ध 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि को बीएनएस की धारा 106 में जब्त किया है।
यह था मामला-
Kuchaman News: चितौडग़ढ़ जिले के निंबाहेड़ा स्थित कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक सूरज पुलिस थाना ने मौलासर पहुंच कर बताया कि मौलासर निवासी अंकित मोर पुत्र शिवप्रसाद मोर जे.के. सीमेन्ट फैक्ट्री में कर्मचारी है और उसने वहां से रुपए चोरी कर लिए है। इस पर मौलासर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य एवं आसूचना संकलन से जानकारी जुटाई कि आरोपी अंकित मोर अपने मामा दौलतराज निवासी कुचामनसिटी के पास है। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना मौलासर मय पुलिस टीम अंकित मोर के मामा दौलतराज पुत्र भागचन्द निवासी वार्ड नम्बर 19 न्यू कॉलोनी हरी पंट्रोल पम्प वाली गली कुचामन के घर पंहुच कर पूछताछ की।
इस पर 2-3 दिन पहले रूपयों से भरा नीले रंग का प्लास्टिक का कट्टा घर पर रखे होने की जानकारी दी। पुलिस ने नीले रंग के प्लास्टिक के कट्टे को चैक किया। जिसमें 500-500 रूपये की कुल 240 गड्डियां मिली। इनकी गणना की तो कुल 1 करोड़ 20 लाख रूपये मिले है। उपरोक्त के संबंध में अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए नियमानुसार आयकर विभाग को सूचित किया जाएगा। खास बात यह है कि अंकित मोर के खिलाफ सीमेंट कंपनी की ओर से महज साढे 12 लाख रुपए चुराने के संदर्भ में निंबाहेड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था।
रिपोर्ट – कमल सैन मौलासर