विद्यालय आधारित आंकलन प्रशिक्षण का शुभारंभ
विद्यार्थियों में कौशल विकसित कर अच्छा नागरिक बनाए। जगदीश राय
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। कुचामन सिटी राजकीय सोनी देवी सोमानी उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी में विद्यालय आधारित आकलन (एसबीए) पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।
पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल जाट, संदर्भ व्यक्ति आनंद राम डोडवाडिया, सोनी देवी स्कूल प्रधानाचार्य लक्ष्मण शर्मा ने संभागियों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ने और लिखने की क्षमता और संख्याओं के साथ बुनियादी संक्रियाएं करना सभी विद्यार्थियों का अधिकार है। स्कूली शिक्षा और जीवन में सीखने के लिए एक आवश्यक आधार और एक अनिवार्य शर्त है कि हम वर्तमान में सीखने के स्तर और सीखाने के स्तर का उपयोग कैसे करें। यह एक चिंतन का बिंदु है बच्चों में यह समझ विकसित हो की मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता एक बच्चे की शिक्षा के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाते हैं बच्चा जीवन के सभी कौशलों में आगे सीखने और अकादमिक सफलता के लिए आधारभूत तैयार होकर एक अच्छा नागरिक बन सके।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल जाट ने कहा कि विद्यालय के प्रांगण में प्रवेश करने वाले बच्चों में बाल सुलभ जिज्ञासा वह भय मिश्रित उमंग के बीच उसे सीखने सिखाने की प्रक्रिया में शामिल करना होता है। हर इंसान सीख सकता है और उसके सीखने की इच्छा होती है। अध्यापक का ज्ञान सिद्धांत व्यवहार बच्चों के अंतर्मन में बुनियादी शिक्षा की समझ विकसित करता है। विद्यालयी शिक्षा बच्चों के भावी जीवन स्तर तथा व्यवहार का आधार स्तंभ होता है, जिन बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा अच्छे शिक्षकों द्वारा संपन्न होती है वह बच्चे अपने जीवन में सफल जरूर होते हैं।
ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति और शिविर प्रभारी आनंदराम ने संभागियों को व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
मुख्य संदर्भ व्यक्ति केआरपी गजानंद कुमावत, सत्यप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, डॉ ईश्वर राम बेड़ा, हीरालाल, सरवर खान ने विद्यालय विजन, हमारा विद्यालय कैसा होना चाहिए, एन ई पी 2020 पर चर्चा की। प्रशिक्षण में 150 संभागियो ने भाग लिया। प्रशिक्षण की व्यवस्था राजेंद्र कुमार चौधरी, लक्ष्मण राम, ईश्वरलाल, राहुल गुप्ता, कमल ने सहयोग किया।