Sunday, July 27, 2025
Homeनमक उद्योग/साम्भर झीलNawa: सांभर झील में फिर शुरू हुआ अवैध बोरवेल का खेल, प्रशासन...

Nawa: सांभर झील में फिर शुरू हुआ अवैध बोरवेल का खेल, प्रशासन ने की कार्रवाई

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

अरुण जोशी @ नावां शहर। विश्व विख्यात सांभर झील में अवैध गतिविधियों की भरमार है। प्रशासन की ओर से कार्यवाही में ढिलाई बरतने के बाद नमक उद्यमियों ने झील में अवैध बोरवेल करने के साथ ही पाइप लाइन व केबिल बिछाकर पानी का दोहन करना शुरू कर दिया। जिसके कारण झील में चारो ओर बोरवेल नजर आ रहे है।

बोरवेल संचालकों की ओर से रात के अंधेरे में बोरवेल किए जाते है और नमक उद्यमियों की ओर से दिन में केबिल व पाइप लाइन बिछाई जाती है।

- विज्ञापन -image description

जिला कलेक्टर के निर्देशों पर शुक्रवार को तहसीलदार सतीश कुमार राव व राजस्व टीम की ओर से आठ घंटे मैराथन कार्यवाही कर बीस बोरवेल नष्ट कर बारह बोरवेल जब्त करने की कार्यवाही की गई।

- विज्ञापन -image description
image description

तहसीलदार सतीश राव ने बताया की झील क्षेत्र में अजमेर सीमा के पास आऊ क्षेत्र में कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार रामरतन रैगर, भू अभिलेख निरीक्षण राजेंद्र सिंह, पटवारी रामनिवास बाज्या, महाराजपुरा पटवारी जगदीश प्रसाद, लूणवा पटवारी मुकेश सहित नगरपालिका कर्मचारियों ने सहयोग किया।

नियमित कार्यवाही की आवश्यकता :-

सांभर झील के संरक्षण को लेकर प्रशासन की नियमित कार्यवाही की आवश्यकता है। झील क्षेत्र में नियमित बोरवेल हो रहे है लेकिन प्रशासन की ओर से महीने में एक दिन कार्यवाही कर इतिश्री कर ली जाती है। नमक उद्यमियों ने झील में बोरवेलो का जाल बिछा रखा है। वर्तमान में झील में सैकड़ों की तादाद में बोरवेल संचालित है। यदि एक दिन में बीस बोरवेल नष्ट किए गए है यदि एक महीना नियमित कार्यवाही की जाए तो झील अवैध गतिविधियां खत्म हो सकती है।

- Advertisement -ishan

इनका कहना:
झील में लगातार कार्यवाही की जा रही है और नियमित कार्यवाही की जाएगी। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार झील से अवैध गतिविधियों से मुक्त किया जाएगा।
सतीश कुमार राव
तहसीलदार नावां।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!