राजकीय जिला अस्पताल कुचामन के हाल
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। शहर का राजकीय जिला अस्पताल में बिना वार्डबॉय के प्रशिक्षु नर्सिंग विद्यार्थी अकेले ही वार्ड में मरीजों का उपचार करने का जिम्मा उठा रहे हैं। जबकि उन्हें अभी प्रशिक्षण की दरकार है।
जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं पूरी तरह से लड़खड़ाई हुई हैं। नर्सिंग स्टूडेंट वार्डों में डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की गैर मौजूदगी में मरीजों का उपचार कर रहे हैं। ऐसे कई बार मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक ऐसा ही मामला बुधवार को राजकीय अस्पताल में देखने को मिला।
अस्पताल के वार्ड में बिना यूनिफार्म व नेम प्लेट के नर्सिंग स्टूडेंट एक मरीज का ईलाज रहे थे। इस दौरान करीब तीन मिनट तक नर्सिंग स्टूडेंट से इंजेक्शन नहीं लगाया जा रहा था। नर्सिंग स्टूडेंट पूरी ट्रेनिंग के अभाव में इंजेक्शन लगाने के लिए 3-4 बार अलग-अलग नसों में इंजेक्शन लगा रहे हैं। जिससे मरीज परेशान हो रहे है।
ग्रामीण सौरभ साइन सैन ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार की सड़क दुर्घटना के बाद उन्हें इमरजेंसी वार्ड में लाया था। जहां उसे परेशानी झेलनी पड़ी।
राजकीय जिला अस्पताल पीएमओ डॉक्टर प्रहलाद बाजिया ने कहा कि नर्सिंग स्टूडेंट को
समझाया जाएगा और नर्सिंग स्टाफ कर्मियों को भी पाबन्द किया जाएगा