मंदिरो में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एलईडी के माध्यम से दिखाया लाइव
कुचामनसिटी/नावां शहर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो गया है। कार्यक्रम के संपन्न होते ही कुचामनसिटी और नावांशहर में आतिशबाजी और पटाखे बजने शुरू हो गए। जिसके बाद शहर के प्रमुख मंदिरों में महा आरती हुई। मंदिरो में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम एलईडी पर लाइव दिखाया गया।
कुचामन शहर के सभी मंदिरों को रोशनी से सजाया गया है। आज सोमवार को मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई। जिनके मंदिरों में पहुंचने पर सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण हुआ।
नावां शहर के श्री राम जानकी मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बाद भगवान राम की आरती की गई। इसके साथ ही चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर, पीपली वाले बालाजी मंदिर, भिवड़ा नाडा बालाजी मंदिर, मुख्य बाजार में श्रीराम बजरंग मंदिर, जोगियों के आसन स्थित राधा कृष्ण मंदिर, खेड़ापति बालाजी मंदिर, व्यास कॉलोनी स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरो में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम हुए।
सभी मंदिरों में भगवान का अलौकिक श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर में एलईडी लगाकर प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम दिखाया गया और दोपहर 12:15 बजे महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया। नावां शहर सोमवार को चारों तरफ राम नाम की गूंज है और शहर राममय धुनों से गूंज रहा है।
शहर के 13 मंदिरो में विश्व हिंदू परिषद की ओर से तथा चार मंदिरो में नगरपालिका की ओर से एलईडी लगाकर लाइव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिखाया गया। शहर के मुख्य बाजार में आजाद चौक व मालुओ के चौक में सामूहिक हनुमान चालीसा का पठन कर प्रसाद वितरित किया गया।
अधिकारियो ने किया मंदिरो का निरीक्षण
उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा व तहसीलदार सतीश कुमार राव ने सोमवार की सुबह सभी मंदिरों का निरीक्षण कर स्वयं भी अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखा। इसके साथ ही मंदिरो में शांति के साथ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।