Thursday, November 21, 2024
Homeनावां शहरबचपन स्कूल व सेवन डे स्मार्ट एकेडमी में मनाया रामोत्सव

बचपन स्कूल व सेवन डे स्मार्ट एकेडमी में मनाया रामोत्सव

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी  @ नावां शहर। शहर के सीकर रोड स्थित बचपन स्कूल व सेवन डे स्मार्ट एकेडमी में शनिवार को हर्ष उल्लास के साथ रामोत्सव मनाया गया।

- विज्ञापन -image description

स्कूल प्रबंधक लक्की गौड़ ने बताया की 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन के उपलक्ष में यह आयोजन किया गया। उन्होंने सभी बच्चो को 22 जनवरी को अपने घरों में दीप जलाने के साथ ही राम स्तुति व रामधुन करने के लिए प्रेरित किया।

- Advertisement -image description

कार्यक्रम में बहुत से बच्चे भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता, पवन पुत्र हनुमान की झांकी की रूप में सज कर आए। स्कूल की प्रधानाचार्य सुरभि दाधीच ने बाल रूप में सज कर आए भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी का माला पहनाकर स्वागत किया।

कक्षा 1 से 7 तक के विद्यार्थियों ने केसरी का लाल’ भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया और कक्षा 3 से 4 तक की छात्राओं ने ‘राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी के साथ बस में भ्रमण किया व ‘अवध में राम आये हैं भजन पर गायन किया। बचपन स्कूल के बच्चों ने राम आयेंगे तो अंगना सजाऊँगी भजन पर मनमोहक प्रस्तुति दी।

बचपन के बच्चों ने रामायण के पात्र शबरी का चित्रण राम और लक्ष्‌मण के साथ किया। जिसके अंतर्गत बताया गया कि शबरी की भक्ति व उसकी राम से मिलने की प्रतीक्षा कैसे खत्म हुई। जिससे बच्चों को पता चला कि रामायण में शबरी कौन थी और भगवान ने उनके प्रेम में वशीभूत होकर कैसे उनके झूठे बेर खाये।

इस तरह बच्चों को ज्ञान हुआ कि भगवान प्रेम के भूखे होते है उनको प्रेम से याद करना चाहिए और प्रेम से भगवान का नाम लेना चाहिए।

इस तरह बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति से स्कूल का प्रागंण राममय हो गया। कार्यक्रम में शिल्पी पारीक, संगीता, राखी जैन,समिता, काजल, मिशिता, मधु, प्रिया, संजू, गीतिका, जयश्री और गायत्री सहित अन्य शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!