पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री मंजू बाघमार नागौर दौरे पर
कुचामन में किया भव्य स्वागत
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। सार्वजनिक निर्माण विभाग राज्य मंत्री मंजू बाघमार का कुचामन आगमन पर किया मेसर्स नेमाराम बराला सहित आमजन व भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
मंत्री बाघमार का कुचामन मेगा हाइवे पर स्थित बराला के शोरूम पर स्वागत सत्कार किया गया। इस मौके पर ठेकेदार रामेश्वर लाल बराला, लक्ष्मण बराला, मदनलाल लोमरोड़, दिनेश कड़वा, रामूराम महला, पार्षद सुरेश सिखवाल, डॉक्टर रामलाल चौधरी, पीडब्ल्यूडी विभाग के सभी अधिकारियों सहित भाजपाई कार्यकर्ता गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मंत्री मंजू बाघमार मंत्री पद ग्रहण करने के बाद पहली बार गृह जिला नागौर के दौरे पर रही। इस क्रम में कुचामन बाईपास पर भाजपा के युवा नेता प्रमोद आर्य के नेतृत्व में मेघवाल समाज ने मंत्री का स्वागत किया। इसी के साथ आंगनबाड़ी अधिकारी हेमा गुप्ता ने भी पुष्प भेंट कर राज्य मंत्री का स्वागत किया गया।
आदर्श कॉलेज के राजाराम प्रजापत व जीवन राम जाखड़ ने भी राज्य मंत्री मंजू बाघमार का कॉलेज में साफा दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया। इस दौरान राज्य मंत्री मंजू ने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याण योजना के द्वारा लोगों को अच्छा लाभ मिल रहा है। आने वाले समय में डबल इंजन की सरकार के द्वारा खूब विकास कार्य किए जाएंगे।
विकास कार्यों को लेकर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। पिछली सरकार में वह भ्रष्टाचारों को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी जांच कराई जाएगी और भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान मनाया जाएगा।