विमल पारीक @ कुचामनसिटी। पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन बूथ पर 0 से 5 साल के बच्चों को रविवार को पिलाई गई। सोमवार और कल मंगलवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम घर घर जाकर बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
डा. ईशाक देवड़ा ने बताया कि भारत को पोलियो मुक्त करने के लिए कई वर्षों से प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई है, परन्तु यदि हम इस अभियान को निरन्तर जारी नहीं रखेंगे तो यह पोलियो लौटकर वापस आ सकता है और इस बीमारी से कई लोग ग्रसित हो सकते हैं।
पोलियो मुक्त भारत बनाने के लिए कई प्रकार को संगठनों की मदद ली जाती है जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कई वर्षों से निरंतर कार्य कर रही है। बिना पोलियो दवा के कोई बच्चा छूटा हमारा सुरक्षा चक्र टूटा। इस अभियान को निरन्तर जारी रखने के लिए भारत सरकार व राजस्थान सरकार द्वारा हमे प्रयास किया जाता रहा है और काफी हद तक हम इस अभियान में सफल भी हुए हैं।
इस सुरक्षा चक्र को बरकरार रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। दो बूंद जिन्दगी की जिससे भारत को पोलियो मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण महाअभियान 10 से 12 दिसम्बर 2023 तक कुचामन नगरपरिषद क्षेत्र मे दवा पिलाई जायेगी।
रविवार को कुल हजारों बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। इसके तहत हमेशा की तरह 31 स्थाई बुथ एवं 2 ट्रांजिट बुथ 2 मोबाइल बूथ बनाये गये है। जहाँ टीकाकर्मी एवं नर्सिंग छात्रों सहित 200 से अधिक छात्र दो बूंद पोलियो की पिलायेंगे। सात सुपरवाइजर टीकाकरण कार्य का सुपरविजन करेंगे।
डॉ शकील अहमद राव प्रोग्राम के नोडल ऑफिसर, डॉ. इशाक देवड़ा एवं डॉ. प्रदीप चौहान सेक्टर ऑफिसर हैं। पुराने सीकर बस स्टेण्ड पोलियो बुथ की व्यवस्था नारायण सेवा संस्थान द्वारा तथा अम्बेडकर सर्किल पर बुथ की व्यवस्था परशुराम सेवा समिति द्वारा की गई हैं।