अरुण जोशी @ नावां शहर। नावां विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले 58 पात्र मतदाताओं ने मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान प्रक्रिया में भागीदारी निभाई।
नावां में अब 9 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में
रिटर्निंग अधिकारी विश्वामित्र मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश में पहली बार पात्र मतदाताओं में जैसे दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, गंभीर बीमारियों से पीड़ित तथा मतदान केंद्र तक पहुंचने में असक्षम लोगों को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है।
नावां के चुनाव में मुख्य मुकाबला महेंद्र और विजयसिंह का
सहायक रिटर्निंग अधिकारी सतीश राव ने बताया की होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले पात्र मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग के प्रथम चरण में 14 से 19 नवम्बर तक मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के अंतर्गत विशेष मतदान दल पात्र मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान कराएंगे।
राजनीतिक विरासत:- लोकतंत्र में भी नावां में इन 2 परिवारों का ही राजतंत्र ?
राव ने बताया कि जो मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहे है उनके लिए 20 व 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे। उन्होंने बताया की नावां विधानसभा क्षेत्र में कुल 63 पात्र मतदाता है। जिनमे से मंगलवार को 58 लोगों ने होम वोटिंग की।