निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशी समेत कुल पांच व्यक्ति कर सकेंगे प्रवेश
अरुण जोशी. नावां शहर। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है जो 6 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान प्रत्याशी को कुल आठ में से सात दिन ही नामांकन के लिए मिलेंगे। एक दिन रविवार होने के कारण नामांकन नहीं लिए जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।
प्रशासन की ओर साफ हिदायत है कि वह अनावश्यक भीड़ लाकर शक्ति प्रदर्शन न करें। उपखंड परिसर के गेट से प्रत्याशी सहित पांच ही लोगों का प्रवेश हो सकेगा। आतिशबाजी या डीजे आदि बजाने पर कार्रवाई होगी। प्रत्याशियों व समर्थको को आचार संहिता का पालन करना होगा। अन्यथा प्रशासन कार्रवाई करते समय कोई कोताही नहीं बरतेगा। प्रशासन की ओर से नामांकन की सभी तैयारियां कल ही पूरी कर ली गई।
- विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन:- 30 अक्टूबर से
- नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन:- 6 नवंबर
- नामांकन पत्रों की स्कूटनी:- 07 नवंबर
- नाम वापसी का अंतिम दिन:- 09 नवंबर
- मतदान की तारीख:- 25 नवंबर
- विधानसभा चुनाव का परिणाम:- 03 दिसंबर
गाइड लाइन की करनी होगी पालना
विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया उपखंड कार्यालय में होगी। नामांकन को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है। जिसकी सभी प्रत्याशियों व उनके समर्थको को पालना करनी होगी। परिसर में प्रत्याशी सहित पांच लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।
विश्वामित्र मीणा, रिटर्निंग अधिकारी नावां।