पुलिस जवानों ने शहर में किया फ्लैगमार्च
विमल पारीक @ कुचामनसिटी। विधानसभा चुनाव और आगामी त्योहार को लेकर कुचामन पुलिस अलर्ट है। अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए हर सम्भव तैयार है। त्योहार और चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर लगातार जहां गश्त की जा रही है। वहीं मंगलवार शाम को सीआरपीएफ के साथ कुचामन पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया है।
पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी सुरेश चौधरी चितावा थाना प्रभारी मुकेश समेत अन्य अधिकारियों व जवानों से कुचामन थाने से फ्लैग मार्च शुरू किया। जो शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरा। ताकि अपराधियों में भय बना रहे।
चुनाव के लिए अलर्ट मोड में प्रशासन निकाला फ्लैग मार्च पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार ने व्यापारियों और आम जनता को सुरक्षा व शांति का भरोसा दिया बिना किसी बदमाशी के चुनाव को निपटाया जायेंगे
एसपी आलोक ने पुलिस कर्मियों को आगामी विधानसभा चुनाव व त्योहारों को लेकर दिशा निर्देश दिए। एसपी ने पुलिस कर्मियों को कहा कि आगामी चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालन व सोशल मीडिया पर निगरानी के साथ कानून व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर निर्देश दिए