डीडवाना कुचामन पुलिस द्वारा बलात्कार के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई ।
आरोपी महेन्द्र उर्फ शंकर गिरफ्तार, आरोपी ने पीड़िता के साथ डरा धमका कर किया था बलात्कार, पुलिस थाना कुचामन टीम की रही शानदार कार्रवाई
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। कुचामन थाना पुलिस ने सोमवार को बलात्कार के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आलोक श्रीवास्तव (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक डीडवाना कुचामन के निर्देशन में व श्यामलाल मीणा (आर.पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन व श्री विकास विधवाल (आर. पी. एस.) वृताधिकारी कुचामनसिटी के सुपरविजन में सुरेशकुमार नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कुचामन के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुये बलात्कार के प्रकरण में आरोपी महेन्द्र को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला-
दिनांक 18.सितंबर 2023 को पीडिता ने रिपोर्ट दी कि आरोपी महेन्द्र पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम सुरेश मण्डा तहसील दांतारामगढ जिला सीकर ने पूर्व मे मेरे साथ बलात्कार किया है। दिनांक 07 सितंबर 2023 को तकरीबन 2.3 बजे के लगभग अपने साथी रवि कटारिया पुत्र सोहन लाल निवासी बैनिया का बास, दातांरामढ जिला सीकर के साथ मेरे घर ( ससुराल ) आये व मुझे डरा धमकाया कि मेरे पास तेरी अश्लील विडियो है। जो कि मैं वायरल कर दूंगा। जिसमें में डर गई।
उसने मेरे जैवरात मेरे सास व नन्नद के जैवरात ले गये व मेरे साथ मारपीट की जिससे मेरे शरीर पर कई चोटे आई है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री सुरेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कुचामनसिटी द्वारा शुरू किया गया ।
कार्यवाही – प्रकरण में आरोपी महेन्द्र व उसका साथ रवि कटारिया जो बाद घटना से फरार हो गये। उक्त मुलजिमानों की तलाश हेतु थाना हाजा से एक विशेष टीम का गठन किया गया जिन्होने आसुचना संकलन व तकनीकी आधार पर आरोपी महेन्द्र को दस्तयाब किया।
आरोपी महेन्द्र उर्फ शंकर पुत्र श्री नाथुराम, जाति जाट, उम्र 20 साल निवासी काकडिया की ढाणी सुरेरा, पुलिस थाना दातारामगढ, जिला सीकर को आज दिनांक 16.10.2023 को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम महेन्द्र धायल से प्रकरण में अनुसंधान किया जाकर आज दिनांक 16.10.2023 को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया जिससे प्रकरण हाजा में पुछताछ की जा रही है।