Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीऑनलाइन गेम का लालच दिखाकर 28 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी को...

ऑनलाइन गेम का लालच दिखाकर 28 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी को बीकानेर से किया गिरफ्तार

28.63 लाख रूपए की धोखाधड़ी के प्रकरण में नागौर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही

- विज्ञापन -image description

एक नामजद आरोपी भवानीशंकर गिरफ्तार, मेड़ता थाना पुलिस की कार्रवाई

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। मेड़तारोड थाना पुलिस ने 28 लाख की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को बीकानेर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रूपए दोगुना करने का झांसा देकर परिवादी को फन गेम्स खेलने हेतु उत्प्रेरित किया तथा अलग-अलग किस्तों में कुल 28,63,554 /- रूपए हड़प लिए।

नारायण टोगस (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा नूर मोहम्मद वृताधिकारी मेडताशहर के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह उ.नि. थानाधिकारी मेडतारोड मय टीम के द्वारा रूपये दोगुना करने के नाम 28,63,554 /- रूपयों की धोखाधडी करने के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी भवानी शंकर को बीकानेर से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।

- विज्ञापन -image description

क्या है मामला

- Advertisement -image description

दिनांक 06.7.2023 को रामदेवाराम सोनी पुत्र  अमरचंद सोनी उम्र 32 वर्ष जाति सोनी निवासी ओडिन्ट हाल डारा की ढाणी पोलास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि पवन कुमार खत्री, निवासी अहमदाबाद  ने कहा कि उक्त फन गेम्स का प्रोपराईटर मैं ही हूं तथा उक्त मेरे द्वारा ही संचालित किया जा रहा है एवं यह एक कम्पनी हैं, जो गेम खिलाती है व उसमें रूपये इन्वेस्टमेन्ट आपको लाभ ही होगा। कभी नुकसान नहीं होगा। 

एक बार इस फन गेम्स में इन्वेस्टमेन्ट करके देखें। तब परिवादी ने उसी दिन दिनांक 23.08.2022 को 500 /- रूपये पवन खत्री के फोन पे नम्बर 9517852121 में डाले, तब उसने उक्त मोबाईल से परिवादी के मोबाईल पर एक लिंक व्हाट्सएप पर भेजा और साथ में पासवर्ड व युजर आई. डी. भी भेजे और कहा कि इसे डालकर खोल लेना व गेम खेलना उसके बाद अर्थात अगस्त 2022 में परिवादी के मोबाईल नम्बर पर मोबाईल नं. 7790901155 से व्हाट्सएप कॉल आया और उसने अपना नाम भवानी शंकर मोदी, निवासी बीकानेर बताया उसने भी इसी फन गेम्स के बारे में बताया और 70 /80 प्रतिशत लाभांश होना बताया। उसने भी यही कहा इस गेम्स से आप कुछ ही महीनों में करोड़पति बन जायेंगे।

परिवादी ने अपने मोबाईल से पेटीएम से टूकड़ों में कुल 7,44,666 अक्षरे सात लाख चंवालिस हजार छः सौ छियासठ रूपये डाले। इसी क्रम में फोनपे से 8,73,550 अक्षरे आठ लाख तिहेतर हजार पांच सौ पचास रूपये ई मित्र से 45,000 अक्षरे पैंतालीस हजार रूपये भेजे। इस प्रकार अभियुक्त पवन कुमार खत्री को परिवादी ने जरिये बैंक ट्रांजेक्शन कुल 16,63,216 अक्षरे सोलह लाख तिरेसठ हजार दो सौ सोलह रूपये भेजे। इसी दरमियान परिवादी ने उक्त अवधि में अभियुक्त सं. 2 भवानी शंकर मोदी को पेटीएम से 3,64,458 अक्षरे तीन लाख चौंसठ हजार चार सौ अठावन रूपये, फोन पे से 1,23,800 अक्षरे एक लाख तेईस हजार आठ सौ रूपये, गुगल पे से 58,673 अक्षरे अठावन हजार छरू सौ तिहेतर रूपये एवं जरिये ई मित्र के 6,54,430 अक्षरे छः लाख चौवन हजार चार सौ तीस रूपये भेजे।

इस प्रकार अभियुक्त सं. 2 के खाते में भी परिवादी ने कुल 12,00,388 अक्षरे बारह लाख तीन सौ अठयांसी रूपये भेजे। परिवादी से दोनों अभियुक्तगण ने कुल 28,63,554 अक्षरे अठाईस लाख तिरेसठ हजार पांच सौ चौवन रूपये परिवादी से लाभांश देने एवं रूपये डबल करने के रूप में प्राप्त किये। पुलिस ने आरोपी भवानी शंकर मोदी पुत्र गणेशलाल मोदी जाति मोदी उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 नायको का मौहल्ला, चौखुंटी फाटक बीकानेर पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!